रंगे हाथ--- Hindi Short Story
उन्होने फाइल उलट-पलट कर देखी,फिर पूछा- ठीक है, कितने लाये हो ।
काम होता हुआ जानकर
उनके चेहरे पर चमक दौड गई । जेब से लिफाफा निकाल कर देतेहुए बोले- ये पांच हजार हैं साहब ।
लिफ़ाफा लेते हुए वह कुछ कहनेवाले थे कि तभी उनका पुत्र हाथ में कितबा पकडे हुए आकर पूछने लगा- पापा इसमें लिखा हुआ है कि रिश्वत लेना पाप है । रिश्वत का मतलब क्या होता है, पापा । सुनते ही वे क्रोध से तमतमा उठे । बालक को झापट लगाते हुए चिल्लाये- नालायक,तेरे को कितनी बार समझाया है कि जब मेरे पास कोई बैठा हो तो कमरे में मत आया कर ।
अपमान-बोध से रूआंसा होकर बालक गाल पर हाथ सहलाता हुआ करमे से बाहर जाने लगा तब उसके हाथ से किताब छूट चुकी थी ।
फेसबुक के इन पेज को लाइक करे
इन पेज पर क्लिक करे
* Page Like
* Job Our Kota
* बेटी बचाओ अभियान
* मैं हु दैनिक भास्कर पाठक
* HARIMOHAN MEHAR
* हमारे पीएम नरेन्दर मोदी
* शक्तिदल
काम होता हुआ जानकर
उनके चेहरे पर चमक दौड गई । जेब से लिफाफा निकाल कर देतेहुए बोले- ये पांच हजार हैं साहब ।
लिफ़ाफा लेते हुए वह कुछ कहनेवाले थे कि तभी उनका पुत्र हाथ में कितबा पकडे हुए आकर पूछने लगा- पापा इसमें लिखा हुआ है कि रिश्वत लेना पाप है । रिश्वत का मतलब क्या होता है, पापा । सुनते ही वे क्रोध से तमतमा उठे । बालक को झापट लगाते हुए चिल्लाये- नालायक,तेरे को कितनी बार समझाया है कि जब मेरे पास कोई बैठा हो तो कमरे में मत आया कर ।
अपमान-बोध से रूआंसा होकर बालक गाल पर हाथ सहलाता हुआ करमे से बाहर जाने लगा तब उसके हाथ से किताब छूट चुकी थी ।
फेसबुक के इन पेज को लाइक करे
इन पेज पर क्लिक करे
* Page Like
* Job Our Kota
* बेटी बचाओ अभियान
* मैं हु दैनिक भास्कर पाठक
* HARIMOHAN MEHAR
* हमारे पीएम नरेन्दर मोदी
* शक्तिदल