Posts

Showing posts from November, 2015

सफलता के 20 मन्त्र

1.खुद की कमाई  से कम खर्च हो ऐसी जिन्दगी बनाओ..! 2. दिन  मे 3 लोगो की प्रशंसा करो..! 3. खुद की भुल स्वीकारने मेभी कभी संकोच मत करो..! 4. किसी  के सपनो पर  हँसो मत 5. आपके पीछे खडे व्यक्ति को भी कभी कभी आगे जाने का मौका दो 6. रोज हो सके तो सुरज को उगता हुए देखे 7. खुब जरुरी हो तभी कोई चीज उधार लो 8. किसी के पास  से  कुछ जानना हो तो विवेक  से दो बार...पुछो 9. कर्ज और शत्रु को कभी बडा मत होने दो 10. ईश्वर पर पुरा भरोस रखो..! 11. प्रार्थना करना कभी मत भुलो,प्रार्थना मे अपार शक्ति होती है..! 12. अपने काम  से मतलब रखो..! 13. समय सबसे ज्यादा कीमती है, इसको फालतु कामो  मेँ खर्च मत करो.. 14. जो आपके पास है, उसी  मेँ खुश रहना सिखो..! 15. बुराई कभी भी किसी कि भी मत करो, क्योकिँ  बुराई नाव  मेँछेद समान  है,बुराई छोटी हो बडी नाव तो डुबो ही देती  है..! 16. हमेशा सकारात्मक सोच रखो..! 17. हर व्यक्ति एक हुनर लेकर  पैदा होता है बस  उस हुनर को दुनिया के सामने लाओ. 18. कोई काम छोटा नही होता हर काम बडा होता है जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो अगर वह काम आप नही करते हो तो

इसे ध्यान से पढे आँख में आशु आजायेंगे

Image
एक दिन बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया मैं आज बस घर छोड़ दूंगा, और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है आज मैं पापा का पर्स भी उठा लाया था जिसे किसी को हाथ तक न लगाने देते थे मुझे पता है इस पर्स मैं जरुर पैसो के हिसाब की डायरी होगी पता तो चले कितना माल छुपाया है माँ से भी इसीलिए हाथ नहीं लगाने देते किसी को जैसे ही मैं कच्चे रास्ते से सड़क पर आया, मुझे लगा जूतों में कुछ चुभ रहा है मैंने जूता निकाल कर देखा मेरी एडी से थोडा सा खून रिस आया था जूते की कोई कील निकली हुयी थी, दर्द तो हुआ पर गुस्सा बहुत था और मुझे जाना ही था घर छोड़कर जैसे ही कुछ दूर चला मुझे पांवो में गिला गिला लगा, सड़क पर पानी बिखरा पड़ा था पाँव उठा के देखा तो जूते का तला टुटा था जैसे तेसे लंगडाकर बस स्टॉप पहुंचा, पता चला एक घंटे तक कोई बस नहीं थी मैंने सोचा क्यों न पर्स की तलाशी ली जाये मैंने पर्स खोला, एक पर्ची दिखाई दी, लिखा था लैपटॉप के लिए 40 हजार उधार लिए