लिखावट के आधार पर जानिए व्यक्तित्व

किसी का व्यक्तित्व पहचानने के लिए उससे जुड़ी हर छोटी-छोटी बात बहुत मायने रखती है, जैसे उसका व्यवहार, बातचीत, उठने-बैठने का तरीका, यहां तक कि उसकी लिखावट। यही वजह है कि ग्राफोलॉजिस्ट लिखावट के आधार पर व्यक्तित्व का पता लगा लेते हैं।
अगर आप भी किसी का व्यक्तित्व जानना चाहते हैं तो उसकी लिखावट की मदद से आप इस तरह व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैं।
लिखावट का झुकाव
दाईं ओर झुकी लिखावट वाले लोग खुली किताब की तरह होते हैं। इन्हें लोगों से घुलना-मिलना पसंद है और ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। बाईं ओर झुकी लिखावट वाले लोग अक्सर पर्दे के पीछे खुश रहते हैं।
अगर आप राइट हैंडेड हैं फिर भी बाएं हाथ से लिखते हैं तो आप क्रांतिकारी प्रवृत्ति के हो सकते हैं। सीधा लिखने वाले लोग अमूमन भावनात्मक किस्म के होते हैं और तार्किक बनने का प्रयास करते हैं।
लिखावट का आकार
बहुत बड़े आकार के अक्षर लिखने वाले लोग आमतौर पर प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं। यही वजह है कि कई बड़े सेलिब्रिटीज की लिखावट में बड़े अक्षम होते ही हैं।
बहुत छोटे अक्षरों में लिखने वाले लोग बहुत फोकस से काम करते हैं। ये शर्मीले और अंर्तमुखी स्वभाव के हो सकते हैं। सामान्य आकार के अक्षरों को लिखने वाले लोग हर परिस्थिति में सांमजस्य बैठा सकते हैं और हर काम को सलीके से करने में यकीन रखते हैं।
लिखावट में दबाव
कुछ लोग लिखते वक्त कलम पर दबाव बनाते हैं जो उनकी लिखावट में साफ झलकता है। ऐसी लिखावट वाले लोग गंभीर किस्म के होते हैं और कमिटमेंट में विश्वास रखते हैं। वहीं फ्री हैंड लिखावट वाले लोग संवेदनशील होते हैं और दूसरों से जल्दी प्रभावित हो सकते हैं।
अक्षरों में स्पेस
अक्षरों के बीच में कितनी जगह हम लिखते वक्त छोड़ते हैं, यह भी हमारे व्यक्तित्व की ओर इशारा है। अक्षरों के बीच अधिक स्पेस रखने वाले लोग अपने व्यक्तगित स्वतंत्रता को लेकर गंभीर होते हैं जबकि कम स्पेस रखने वाले लोगों में दूसरों की नकल करने की प्रवृत्ति अधिक होती है।..
अगर आप भी किसी का व्यक्तित्व जानना चाहते हैं तो उसकी लिखावट की मदद से आप इस तरह व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैं।
लिखावट का झुकाव
दाईं ओर झुकी लिखावट वाले लोग खुली किताब की तरह होते हैं। इन्हें लोगों से घुलना-मिलना पसंद है और ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। बाईं ओर झुकी लिखावट वाले लोग अक्सर पर्दे के पीछे खुश रहते हैं।
अगर आप राइट हैंडेड हैं फिर भी बाएं हाथ से लिखते हैं तो आप क्रांतिकारी प्रवृत्ति के हो सकते हैं। सीधा लिखने वाले लोग अमूमन भावनात्मक किस्म के होते हैं और तार्किक बनने का प्रयास करते हैं।
लिखावट का आकार
बहुत बड़े आकार के अक्षर लिखने वाले लोग आमतौर पर प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं। यही वजह है कि कई बड़े सेलिब्रिटीज की लिखावट में बड़े अक्षम होते ही हैं।
बहुत छोटे अक्षरों में लिखने वाले लोग बहुत फोकस से काम करते हैं। ये शर्मीले और अंर्तमुखी स्वभाव के हो सकते हैं। सामान्य आकार के अक्षरों को लिखने वाले लोग हर परिस्थिति में सांमजस्य बैठा सकते हैं और हर काम को सलीके से करने में यकीन रखते हैं।
लिखावट में दबाव
कुछ लोग लिखते वक्त कलम पर दबाव बनाते हैं जो उनकी लिखावट में साफ झलकता है। ऐसी लिखावट वाले लोग गंभीर किस्म के होते हैं और कमिटमेंट में विश्वास रखते हैं। वहीं फ्री हैंड लिखावट वाले लोग संवेदनशील होते हैं और दूसरों से जल्दी प्रभावित हो सकते हैं।
अक्षरों में स्पेस
अक्षरों के बीच में कितनी जगह हम लिखते वक्त छोड़ते हैं, यह भी हमारे व्यक्तित्व की ओर इशारा है। अक्षरों के बीच अधिक स्पेस रखने वाले लोग अपने व्यक्तगित स्वतंत्रता को लेकर गंभीर होते हैं जबकि कम स्पेस रखने वाले लोगों में दूसरों की नकल करने की प्रवृत्ति अधिक होती है।..
फेसबुक के इन पेज को लाइक करे
इन पेज पर क्लिक करे