भगवान गणेश

एक बार भगवान गणेश बालक बन गए। उसके एक हाथ में
चम्मच भर दूध था और दूसरी हथेली में एक चावल। घर-घर
जाता और कहता ‘मेरे लिए खीर बना दो’। चम्मच भर दूध और
एक चावल देख कर घर की औरतों की हंसी नही रुकती। वे
कहती इतने में क्या खीर बनेगी? बालक ज्यादा हठ
करता तो कोईफुसला कर टाल देती तो कोई क्रोधित होकर
उसे घर से निकाल देती। सुबहसे शाम होगई,बालक के लिए
खीर बनाने को कोई तैयार नहीहुआ।
सांझ पड़े बालक बने गणेश एक कुटिया मे पहुंचे, जहां एक वृद्ध
महिला रहती थी। बालक ने वृद्धा से भी यही विनती करते हुए
कहा, ‘मां मेरे लिए खीर बना दो, महल-भवन घूम आया, मेरे
पास चावल भी है और दूध भी, पता नही खीर बनाने में
कितनी मेहनत लगती है कि सामान देने के बाद भी कोई
नहीं बनाता।’
वृद्ध महिला ने बालक को प्यार से पुचकारते हुए कहा,‘अरे मेरे
लाडले! ला मैं बना देती हूं तेरे लिए खीर।’ वृद्द महिलाने
अपनी बहू से कहा ‘छोटी कड़ाही लाना, मैं इस बालक के लिए
खीर बना दूं।’ बालक ने अब एकनई अनूठी जिद बांध
ली कि‘घर में जो सबसे बडी कड़ाही हो, खीर उसी में बनाओ।
वृद्धा ने यह जिद भी मानी और सबसे बडे कड़ाही मे खीर
बनाने की तैयारी करने लगी और बालक खेलने चल दिया।
जैसे ही कड़ाही में एक चम्मचदूध और एक चावल डाला गया।
कड़ाही लबालब दूध और चावलों से भर गई। सभी अचंभित थे।
वृद्धा ने गांव भर मे ढूंढालेकिन बालक ढूंढे ना मिला। बहू ने
जब स्वादिष्ट खीर देखी तो एक कटोरी भरी और भग्वान
का नाम लेते हुए छुपकर भोग लगा लिया। उधर वृद्धा, बालक
को पुकारते हुए घूम रही थी कि एक वाणी गूंजी, ‘मां मैंने
तो दरवाजे के पीछे छुप कर भोग लगा लिया है। अब खीर पूरे
गांव को खिलाओ।’
दरवाजे के पीछे देखा तो स्वयं श्री गणेश अपने दिव्य रूप मे विद्यमान थे|
महिला की अश्रुधारा बहने लगी पूरे गांव को खीर का भोज करवाते हुए
वृद्धा के मुंह से एक ही बात निकल रही थी,
‘बनवाने की पीर! खाओ एक चावलकी खीर।’
एक चावल की खीर बनाने से मना करने वाले महल-भवन के
लोग एक गरीब वृद्ध की खीर खाते हुए प्रभु की लीला के आगे
नतमस्तक हो उठे।
.
बच्चे भगवान का रूप जो होते



 फेसबुक के इन पेज को लाइक करे 

इन पेज पर क्लिक करे 

* Page Like  

* Job Our Kota  


* बेटी बचाओ  अभियान 

* मैं हु दैनिक भास्कर पाठक 

* HARIMOHAN  MEHAR 

*  हमारे पीएम नरेन्दर मोदी 

* शक्तिदल 


Popular posts from this blog

पारस पत्थर -- Hindi Short Story,लघु कथा,कहानी

कहानी : एक बलात्कारी की आत्म-कथा Story In Hindi, Hindi Kahani

संस्कार -- Hindi Short Story लघु कथा