कैसे बने सोशल एंटरप्रिन्योर्स
सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए खूब सारे पैसों की नहीं, बल्कि एक इनोवेटिव आइडियाज और कुछ कर दिखाने के जज्बे की जरूरत होती है। यदि आप यह सोच रहे हैं कि एंटरप्रेन्योर बनने के लिए बड़े पैमाने पर पुजी की जरूरत होती है,
तो जरा इन्हें देखिए...
डेल कम्प्यूटर के संस्थापक माइकल डेल ने जब अपने बिजनेस की शुरुआत की थी, तो उसके पास मात्र एक हजार डॉलर था, वह भी उधार का।
बिल गेट्स ने जब अपने बिजनेस की शुरुआत थी, उनके पास महज पांच सौ डॉलर थे।
इतनी कम पूंजी से बिजनेस की शुरुआत करने के बाद भी ये लोग आज जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, उससे पूरी दुनिया भलीभांति परिचित है।
इतनी कम पूंजी से बिजनेस की शुरुआत करने के बाद भी ये लोग आज जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, उससे पूरी दुनिया भलीभांति परिचित है।
दरअसल, बदलते वक्त के साथ-साथ जॉब के प्रति लोगों की सोच में भी तब्दीली आने लगी हैं। उद्यमिता आगे बढऩे का एक बेहतरीन जरिया माना जा रहा है। शायद यही वजह है कि आईआईएम जैसे बिजनेस स्कूलों से निकलने वाले स्टूडेंट्स भी अब अच्छी कंपनियों केप्लेसमेंट को छोड़कर एंटरप्रेन्योरशिप की राह अपना रहे हैं।
आइए जानते हैं कैसे बने सफल उद्यमी?
हमेशा खुद का इंटरप्राइज शुरू करना एक बेहतर ऑप्शन होता है, लेकिन इसके लिए बहुत चीजों की जरूरत होती है और मार्केट पर हमेशा ध्यान रखना पड़ता है। दरअसल, इस फील्ड में आगे बढऩे के लिए आपको हमेशा दूसरों से कुछ अलग करने की कोशिश करनी होगी। साथ ही, आपके प्रोडक्ट और सर्विस भारतीय बाजार के अनुकूल हों, तभी आप जल्द कामयाब हो सकते हैं।
एंटरप्रेन्योर बनने के लिए सक्सेस प्लान क्या होना चाहिए?
1. बिजनेस आइडिया
किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी है एक इनोवेटिव बिजनेस आइडिया की। खासकर आइडियाज दूसरों से हट कर और यूनीक होने चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप पहले बिजनेस से संबंधित होम वर्क अच्छी तरह से कर लें।
किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी है एक इनोवेटिव बिजनेस आइडिया की। खासकर आइडियाज दूसरों से हट कर और यूनीक होने चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप पहले बिजनेस से संबंधित होम वर्क अच्छी तरह से कर लें।
2. बिजनेस प्लान
केवल बिजनेस आइडियाज तैयार करने से ही कुछ नहीं होगा। आगे बढऩे के लिए आपको उस आइडियाज के ऊपर एक रोडमैप तैयार करना होगा, जिसमें फीचर्स, लाभ, प्राइस, मार्केट की स्थिति, फाइनैंस आदि शामिल होने चाहिए। इसके अलावा, जिस बिजनेस में कदम रखने की सोच रहे हैं, उसकी मार्केट स्थिति क्या है? लॉन्ग टर्म में यह बिजनेस आपके लिए कितना फायदेमंद होगा? आदि बातों को भी अपने जेहन में जरूर रखें।
केवल बिजनेस आइडियाज तैयार करने से ही कुछ नहीं होगा। आगे बढऩे के लिए आपको उस आइडियाज के ऊपर एक रोडमैप तैयार करना होगा, जिसमें फीचर्स, लाभ, प्राइस, मार्केट की स्थिति, फाइनैंस आदि शामिल होने चाहिए। इसके अलावा, जिस बिजनेस में कदम रखने की सोच रहे हैं, उसकी मार्केट स्थिति क्या है? लॉन्ग टर्म में यह बिजनेस आपके लिए कितना फायदेमंद होगा? आदि बातों को भी अपने जेहन में जरूर रखें।
3. फाइनैंस
आपने बिजनेस का पूरा प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन आपके पास इन्वेस्ट के पूंजी नहीं हैं, तो आप अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि आप यह तय कर लें कि पहले वेंचर में आपको कितना इन्वेस्ट करना है। जहां तक पूंजी की बात है, तो इसके लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं या अपने दोस्त, फैमिली या फिर खुद की सेविंग से भी कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।
आपने बिजनेस का पूरा प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन आपके पास इन्वेस्ट के पूंजी नहीं हैं, तो आप अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि आप यह तय कर लें कि पहले वेंचर में आपको कितना इन्वेस्ट करना है। जहां तक पूंजी की बात है, तो इसके लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं या अपने दोस्त, फैमिली या फिर खुद की सेविंग से भी कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।
4. एग्जीक्यूशन
बिजनेस के लिए जब पूरी प्लानिंग हो जाती है, उसके बाद अहम चरण होता है बिजनेस प्लान को व्यवहार में लाना। इस दौरान सेलिंग और कस्टमर सर्विस आदि नए उद्यमी के लिए एसिड टेस्ट की तरह होता है। इस दौरान आपको अपना शत-प्रतिशत कौशल दिखाना होगा, ताकि आप अपने सर्विस के प्रति लोगों में भरोसा कायम कर सकें। क्योंकि इसके बाद ही आपकी सफलता की कहानी शुरू होगी।
बिजनेस के लिए जब पूरी प्लानिंग हो जाती है, उसके बाद अहम चरण होता है बिजनेस प्लान को व्यवहार में लाना। इस दौरान सेलिंग और कस्टमर सर्विस आदि नए उद्यमी के लिए एसिड टेस्ट की तरह होता है। इस दौरान आपको अपना शत-प्रतिशत कौशल दिखाना होगा, ताकि आप अपने सर्विस के प्रति लोगों में भरोसा कायम कर सकें। क्योंकि इसके बाद ही आपकी सफलता की कहानी शुरू होगी।
बिजनेस शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
जिस बिजनेस में आप अपना कदम रखने जा रहे हैं, उसके प्रति आपका विजन पूरी तरह साफ होना चाहिए।
ऐसे बिजनेस आइडियाज की तलाश करें, जिसे टिकाऊ बिजनेस अवसर के रूप में तब्दील किया जा सके।
शुरुआत छोटे स्तर से करना होगा फायदेमंद।
टीम में शामिल करें मल्टीस्किल्ड लोगों को।
बिजनेस गोल के प्रति रहना हो समर्पित।
पॉजिटिव एटिट्यूड है बेहद जरूरी।
जल्द डिशिजन लेने की क्षमता हो।
खुद पर करना होगा विश्वास।
कम पूंजी में नए ऑप्शन
(1) गिफ्ट पैकेजिंग
(2) होम सॉल्यूशंस
(3 )कैंडल बिजनेस
(4 )कॉफी होम
(5) पेंटिंग्स
(6 )ऑनलाइन बिजनेस
(7 )वेब डेवलॅपमेंट
(8 )ग्रिटिंग्स कार्ड मेकिंग
9 टॉय मेकिंग
(10) पेट्स फूड बिजनेस
(11) होम शिफ्टिंग बिजनेस
(12) पिक ऐंड ड्रॉप (कार) सर्विस
(13) एम्बुलेंस अरेंजमेंट सर्विस
(14) मेडिसिन डिलिवरी
(15) फाइनैंशियल प्लानिंग
फेसबुक के इन पेज को लाइक करे
इन पेज पर क्लिक करे
* Page Like
* Job Our Kota
* बेटी बचाओ अभियान
* मैं हु दैनिक भास्कर पाठक
* HARIMOHAN MEHAR
* हमारे पीएम नरेन्दर मोदी
* शक्तिदल
(1) गिफ्ट पैकेजिंग
(2) होम सॉल्यूशंस
(3 )कैंडल बिजनेस
(4 )कॉफी होम
(5) पेंटिंग्स
(6 )ऑनलाइन बिजनेस
(7 )वेब डेवलॅपमेंट
(8 )ग्रिटिंग्स कार्ड मेकिंग
9 टॉय मेकिंग
(10) पेट्स फूड बिजनेस
(11) होम शिफ्टिंग बिजनेस
(12) पिक ऐंड ड्रॉप (कार) सर्विस
(13) एम्बुलेंस अरेंजमेंट सर्विस
(14) मेडिसिन डिलिवरी
(15) फाइनैंशियल प्लानिंग
फेसबुक के इन पेज को लाइक करे
इन पेज पर क्लिक करे
* Page Like
* Job Our Kota
* बेटी बचाओ अभियान
* मैं हु दैनिक भास्कर पाठक
* HARIMOHAN MEHAR
* हमारे पीएम नरेन्दर मोदी
* शक्तिदल